आगरा, नवम्बर 10 -- कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। सर्किट हाउस में जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में उन्होंने इनर रिंग रोड के निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और किसानों की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री ने कहा इनर रिंग रोड फेस द्वितीय के अंतर्गत देवरी नहर पर पुल का निर्माण अभी तक अधूरा है। पुल निर्माण सहित समस्त कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए। जनपद की सोसाइटियों पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नहरों की सफाई का औचक निरीक्षण करते हुए पटरियों की मरम्मत एवं टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जनपद के समस्त मार्गों को गड्ढा मुक्त करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। जनपद के विकास कार्यों को समय...