बस्ती, जुलाई 2 -- बस्ती। इनह्वील क्लब बस्ती ने डॉक्टर-डे पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। शहर के एक अस्पताल में पहुंच कर क्लब सदस्यों ने सभी चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किए। इसके साथ ही चिकित्सकों ने गमले में लगाए गए पौधों को देकर मानवता के रक्षा की अपील की। इनरह्वील क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची सदस्यों ने कहा कि समाजसेवा के लिए डॉक्टरों की काफी भूमिका है। डॉक्टरों के सम्मान समारोह में सचिव साधना गोयल, सदस्य तुलिका, दीपिका, चंदा, कला, कमल, सरिता, पारुल, रिंकी, अभा, कृष्णा, शालिनी, शिवांगी आदि उपस्थित रहीं। इस मौके पर डॉक्टरों ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...