बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया, संवाददाता। इनरह्वील क्लब की ओर से शहर के टाउनहाल में बुधवार को दीवाली चैरिटी मेले का आयोजन किया गया। शुरुआत क्लब की चार्टर्ड मेंबर्स माया गुप्ता, उषा पांडेय, रीना सिंह, जया सिंह, आशा पांडेय और डॉ. अमिता सिंह ने दीप जलाकर किया। क्लब की अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया। बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलों का आयोजन किया गया। मेले में नेहा गोयल, ममता शर्मा, प्रीति सरावगी, कंचन अग्रवाल, सवेरा एवं नम्रता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, निवेदिता और नेहा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, राम बाबू एंड ब्रदर्स, शिवांगी, संगीता सरावगी, पूनम गुप्ता, शिप्रा सिंह, रीना राज, सोनम अग्रवाल, आरती अग्रवाल आदि ने अलग-अलग वेराइटी के कपड़ों, खाद्य सामग्रियों, सौंदर्य प्रसाधन आदि के स्टॉल लगाए। इस दौरान क्लब...