बलिया, जून 7 -- बलिया, संवाददाता। इनरह्वील क्लब ऑफ़ बलिया के 2024-25 के सत्र का समापन 30 जून को हो रहा है। मौजूदा सत्र में क्लब को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एक जून को वाराणसी में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल की देखरेख में अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। उसमें पूरे वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने पर बलिया की टीम को सम्मानित किया गया। जिले की इनरह्वील क्लब को डायमंड क्लब तथा इसकी प्रेसिडेंट सारिका सिंह को डायमंड प्रेसिडेंट का अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही सारे पोस्ट होल्डर्स को भी अवार्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। शहर के आफिसर्स क्लब में शुक्रवार की रात हुए कार्यक्रम में इस उपलब्धि को सबके साथ साझा किया गया। क्लब की प्रेसिडेंट ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है। क्लब द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों को न सिर्फ डिस्ट्रिक्ट व राष्ट्र...