प्रयागराज, अगस्त 7 -- इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद मिडटाउन की ओर से गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में मित्रता दिवस उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने गीत, नृत्य प्रस्तुत कर खुशियां साझा की। क्लब की अध्यक्ष वितनी अग्रवाल ने सबको शुभकामना दी। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने एक-दूसरे से बचपन की यादें साझा की। सचिव आंचल साह, शालिनी तलवार, शिवानी अग्रवाल, एडिटर निधि अग्रहरि, मानसी रस्तोगी, गौरी अग्रवाल और रुचि बनर्जी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...