प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में मंगलवार को इनरव्हील क्लब ऑफ नॉर्थ की ओर से जीवन ज्योति अस्पताल को स्मार्ट वेस्ट कंटेनर भेंट किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रिया नारायण के अनुसार इस कंटेनर की खास बात यह है इसमें जो भी सूखा कूड़ा डाला जाएगा वह कंटेनर के अंदर लगी मशीन से छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाएगा। इस बार में लगभग 20 से 25 किलो कूड़ा एकत्रित होने के बाद कंटेनर को खाली करने के लिए ऑटोमेटिक आवाज आएगी। यह कंटेनर स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष कविता मेहरोत्रा के अनुसार इस तरह के स्मार्ट वेस्ट कंटेनर शहर में कई स्थानों पर लगाए जाएंगे। इस मौके पर सचिव रेनू कटियार, संगीता, वर्षा, रीता, विनीता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...