कोडरमा, अप्रैल 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। शहर के वृद्धआश्रम में अपने परिवार से दूर रह रहे बुजुर्ग महिला, पुरुषों के बीच इनरव्हील क्लब ने पहुंचकर कुशलता जाना। क्लब ने प्रचंड गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गों के बीच गर्मी से बचने के अनेक उपाय साझा की। ताकि सभी गर्मी से होने वाले नुकसान से बच सकें और स्वस्थ रहे। मौके पर क्लब की सदस्यों ने बुजुर्ग महिला पुरुषों के बीच गर्मी में स्वास्थ्य के लिए अनुकूल सत्तू, खीरा, छाछ व तरबूज आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। क्लब की अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य असहायों की मदद करना रहा है। शहर के एकमात्र वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की समय-समय पर देखभाल करना हरेक शहरवासियों की नैतिक जिम्मेदारी है, ऐसे कार्यों को क्लब निभाती रहेगी। मौके पर वृद्धाश...