बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। इनरव्हील क्लब आफ बरेली वेस्ट वेव्स की तरफ से महिला स्वास्थ्य पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पारुल गोयल ने संस्था के अध्यक्ष का पदभार संभाला। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य कार्यक्रम को मिशन शक्ति नाम देते हुए कहा कि स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार बनता है। कार्यक्रम में डॉ. नीरा अग्रवाल, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. हेमा खन्ना ने सर्विकल कैंसर, मेंटल हेल्थ समेत कई अन्य विषय पर जानकारी दी। इस मौके पर महक अग्रवाल, शिवा अग्रवाल, मालविका, रंगोली वैश्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...