देहरादून, सितम्बर 10 -- इनरव्हील क्लब ने शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर तीन वरिष्ठ शिक्षिकाओं को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। बुधवार को एक होटल के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में इनरव्हील अध्यक्ष साधना साहनी ने सभी अतिथियों व क्लब सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली वरिष्ठ शिक्षिकाओं का सम्मानित कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इन शिक्षिकाओं ने अमूल्य योगदान दिया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इससे अन्य शिक्षक प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा कि समाज में बिना शिक्षा के कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता, वहीं शिक्षकों के प्रयास से समाज शिक्षित होकर विभिन्न क्षेत्रों मे...