विकासनगर, अगस्त 30 -- इनरव्हील क्लब दून विकास ने शहर के आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज में एक नई लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। लाइब्रेरी में विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं हैं। साथ ही विद्यालय को दो अलमारियां भी भेंट की गईं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इनरव्हील क्लब की ओर किए जा रहे कार्यों की जमकर प्रशंसा की। कहा कि इनरव्हील न केवल सामाजिक क्षेत्र में बल्कि शैक्षणिक क्षेत्र में भी अच्छ कार्य कर रहा है। आशा व्यक्त की कि क्लब अपने कार्यों को और गति देगा। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष बिंदिया शर्मा, सचिव अंजू गुलेरिया, सदस्य ममता अग्रवाल, पूनम अरोड़ा, छवि गुप्ता, नीलिमा जैन, नम्रता अग्रवाल, दीपाली जैन, प्रकाश कौर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...