हल्द्वानी, नवम्बर 8 -- हल्द्वानी। इनरव्हील क्लब हल्द्वानी ने आश्रय सेवा समिति वृद्ध आश्रम दमुआढूंगा में शनिवार को बुजुर्गों के लिए ऊनी वस्त्र, गर्म शाल, स्वेटर, कंबल, ऊनी चादरें, ऊनी मोजे और 20 गद्दे दान किए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधुर अग्रवाल, अमिता मेहरा, दीपा तिवारी, शशि खण्डेलवाल, सुशीला भाकुनी, प्रीति दरम्वाल, रेखा दर्मवाल और सारिका अग्रवाल उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...