अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़, संवाददाता। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ लाइमलाइट ने ग्रीन एंड सेव ट्रीज प्रोजेक्ट के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की। क्लब की ओर से कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर में 100 से अधिक पौधों लगाए। इस अभियान का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देना रहा। सदस्यों ने विद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के छायादार, औषधीय एवं सजावटी पौधे लगाए और बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। सभी सदस्यों को 1-1 पौधा देकर अपने-अपने घर या आसपास रोपने का आह्वान किया। इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट शीतल, वर्तमान प्रेसिडेंट रीता, सेक्रेटरी सोनिका सिंह, ट्रेजरार शेफाली, आईएसओ वंदना, एडिटर पायल, सीमा, रेनू, शिखा, पारुल, डोली, रीना, एकता, भारती, सरिता, मंजू, संतोष आदि ...