रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि इनरव्हील क्लब रामगढ़ की ओर से संत फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 9-14 वर्ष की आयु की बालिकाओं और उनके अभिभावकों को इस गंभीर बीमारी से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या जैन ने उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर एक रोके जा सकने वाला रोग है, और टीकाकरण (वैक्सीनेशन) इसके बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने बताया कि 9 से 14 वर्ष की आयु में लगाए जाने वाले दो टीके, जिनके बीच 6 माह का अंतराल आवश्यक होता है, आजीवन सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनरव्हील क्लब रामगढ़ ने समाजहित में एक प्रेरणादायक ...