हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी। इनरव्हील क्लब राइजिंग स्टार ने रविवार को उत्साह और उमंग के साथ दीवाली उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम नैनीताल रोड स्थित होटल में हुआ। इस दौरान सेवा कार्य के तहत, क्लब द्वारा मां गायत्री फाउंडेशन को एक एलपीजी सिलेंडर दान किया गया, साथ ही जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, खिलौने और स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में कई स्टॉल लगाए गए थे। उत्सव में सांस्कृति कार्यक्रम, विभिन्न खेलों और पुरस्कार वितरण के साथ दीवाली की खुशियां मनाईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...