देवघर, सितम्बर 13 -- देवघर,प्रतिनिधि इनरव्हील क्लब बाबाधाम का 5 वां डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (डीसी) विज़िट आयोजित सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। मौके पर क्लब का 5 वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी भी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण के साथ की गई। उसके बाद राजकीय मध्य कन्या मध्य विद्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का अभिनंदन किया। मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों को संबोधित करते हुए पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को बेहतर बनाने का सबसे बड़ा साधन है और यह हमें समाज में जागरूक और आत्मनिर्भर बनाती है। बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और जागरूक करने के लिए विशेष वार्ता भी आयोजित की गई। इस...