बदायूं, सितम्बर 17 -- बिसौली। इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सेवानिवृत शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। डा. सुविधा माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते। उनका काम देश की भावी पीढ़ी को तैयार करना है। दिनेश मधु आई हॉस्पिटल पर आयोजित कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुविधा माहेश्वरी के नेतृत्व में सरोज वाला, गीता देवी, कांति देवी, मधुबाला, रेखा अग्रवाल को स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इनरव्हील क्लब की लता अग्रवाल, मधु शर्मा, रितु अग्रवाल, डा. अर्चना वार्ष्णेय, नीरू अग्रवाल, नमिता गर्ग, ममता अग्रवाल आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...