रामगढ़, मई 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि इनरव्हील क्लब का रामगढ़ ने गुरुवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में कक्षा 8-12 की छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान डॉ प्रज्ञा ने सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीनेशन लेना बहुत जरूरी है। सर्वाइकल कैंसर, जिसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर भी कहा जाता है। गर्भाशय के निचले हिस्से में होने वाला कैंसर है। यह ज्यादातर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होता है, जो यौन संपर्क से फैलता है। सर्वाइकल कैंसर का पता समय पर लगाने और इलाज कराने से इसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम के लिए एचपीवी टीकाकरण, एचपीवी के विरुद्ध टीकाकरण करवाकर सर्वाइकल कैंसर से बचाव, नियमित जांच, गर...