दरभंगा, जुलाई 22 -- दरभंगा। इनरव्हील क्लब, दरभंगा की ओर से कादिराबाद में पिंक सह एनीमिया प्रीवेंशन डे मनाया। इसमें सैकड़ों महिला मरीजों की हीमोग्लोबिन व बीएमडी जांच की गयी। सदस्यों ने एनीमिया के कारण व उससे बचाव के उपाय के बारे में विस्तार से बताए। इस अवसर पर सभी को आयरन व कैल्सियम की गोलिों के साथ नाश्ता भी दिया गया। साथ ही शिविर में सबसे अधिक हीमोग्लोविन वाली महिला को पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. उषा झा, उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, कलब एडिटर अपूर्वा वर्मा, डॉ. नूतन बाला, डॉ. सीमा प्रसाद, सुधा सर्राफ, सुधा दारुका, गामी द्विवेदी, संचना सिन्हा, रूपकला प्रसाद, प्रभा केजरीवाल, कुन्दन कुमारी, रीना बोहरा, मीनाझी पाठक, डॉ. सविता मिश्रा आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...