रामगढ़, जुलाई 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब रामगढ़ ने पर्यावरण जागरूकता और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रीगुरु नानक पब्लिक स्कूल के परिसर में गुरुवार को औषधीय पौधों का एक वनस्पति उद्यान स्थापित किया है। इस उद्यान में प्रत्येक औषधीय पौधे के पास सूचनात्मक बोर्ड लगाया गया है। जिस पर पौधे का वैज्ञानिक नाम, सामान्य नाम और उस पौधे की उपयोगिता का वर्णन किया गया है। यह पहल ना केवल विज्ञान पाठ्यक्रम का समर्थन करती है, बल्कि छात्रों में आयुर्वेद और प्राकृतिक उपचार विधियों के प्रति रुचि भी जगाती है। इस उद्यान में लैवेंडर, चकराता, रोजमेरी, करंज, मीठी तुलसी, पलाश, अश्वगंधा, गिलोय, मीठी नीम, आवला, सहजन, घृतकुमारी, हरड़ इत्यादि कई औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर नमिता श्रॉफ, जनॆशा बडेरा, मेघा बगड़िया, नीरू साहनी, रेनू मेवाड़ अनुर...