मऊ, दिसम्बर 12 -- मऊ, संवाददाता। इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने शुक्रवार को महिला हिंसा के खिलाफ वीमेन अगेंस्ट वायरलेंस विषय को लेकर रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक भी किया गया। रैली का उद्देश्य समाज में महिला हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना था। क्लब की अध्यक्ष मीना अग्रवाल ने महिलाओं को जागरुक किया। क्लब की वरिष्ठ सदस्य कंचन तिवारी स्कूल की बच्चियों के साथ इस रैली में भाग ली। बच्चियों ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेक्त्रेटरी डॉ. अंजुला द्विवेदी, एडिटर ऋतु अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, डॉ. कुसुम वर्मा, डॉ. रुचिका मिश्रा, सुनीता खंडेलवाल, विनीता पांडे, शिवा अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...