बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया। इनरव्हील क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने रविवार को सागरपाली में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य पदार्थ और जरूरत के सभी सामान जिसमें चावल, आटा, गुड़, चीनी, नमक, तेल, माचीस, मोमबत्ती, मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष मधु श्रीवास्तव ने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य गरीबों की सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। हर बार की तरह इस बार भी क्लब ने बाढ़ पीड़ितों की जितना हो सके मदद की है। इस मौके पर सेक्रेटरी नीलम सिंह, एडिटर सपना पाठक,कोषाध्यक्ष महेंद्र पाल,प्रीति श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...