देवघर, मई 5 -- देवघर,प्रतिनिधि। इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा पक्षियों के लिए बर्ड फीडर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की अध्यक्ष अर्चना भगत के नेतृत्व में क्लब के सभी सदस्यों को अपने घर या आसपास बर्ड फीडर लगाने की सलाह दी गयी है। जिसमें पक्षियों के लिए प्रतिदिन थोड़ा दाना और पानी रखा जाए। मौके पर क्लब की अध्यक्ष ने कहा कि गर्मियों में पेड़ों की कटाई और रेडीमेड जीवनशैली के कारण पक्षियों को दाना-पानी मिलना मुश्किल हो गया है। पहले लोग अपने घरों के छतों पर अनाज सुखाते थे, जिससे पक्षियों को भोजन मिल जाता था, पर अब ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों में बर्ड फीडर लगाकर एवं हम सब मिलकर फिर से पक्षियों का चहचहाना लौटाएं। इस अभियान को सफल बनाने में सरिता अग्रवाल, रश्मि रंजन, सारिका साह, ज्ञानी ...