कोडरमा, नवम्बर 4 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा (डिस्ट्रिक्ट 325) द्वारा फैमिली एंड कम्युनिटी वेलफेयर के अंतर्गत एक विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत क्लब की मेंबरर्स कोडरमा स्थित जीवोदया आश्रम पहुंचीं, जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ, असहाय और परित्यक्त महिलाओं के बीच स्नेह, संवेदना और मानवीयता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ज्योति झा ने कहा कि मानसिक रूप से असहाय महिलाओं की देखभाल केवल सेवा नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुक्ता बरहपुरिया , सरिता विजय और अर्चना बर्मन सहित अन्य सदस्याएँ उपस्थित थीं, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...