रामगढ़, अगस्त 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच पोषण युक्त भोजन जला राम मंदिर के परिसर रविवार को वितरित किया गया। इस अवसर पर खिचड़ी, सब्जी जैसे पौष्टिक भोजन और मिठाई का वितरण किया गया। जिससे लोगों को संतुलित आहार मिला। इनर व्हील क्लब समय-समय पर समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा करता रहता है। इसी उद्देश्य के ध्यान में रखते हुए क्लब शिक्षा, इलाज,स्वच्छता पोषण और पर्यावरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता है। क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। मौके पर शर्मिष्ठा दत्ता, अनुराधा श्रॉफ, जनेशा वडेरा, पिंकी गांधी, नीरू साहनी, रंजू अरोड़ा, राजिंदर कालरा, राजिंदर बुढ़वाल, हरमीत कौर, जसप्रीत कौर, रंजू अग्रवाल, विजयलक्ष्मी आयंगर, मीरा बगड़िया, जसमीत...