बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन ने स्टेशन रोड स्थित मैरेज हाल में भव्य क्रिसमस मेले का आयोजन किया। उद्घाटन आसिमा सिंह और भाजपा नेता अंकुर वर्मा ने फीता काटकर किया l मेले में बच्चों के लिए खाने-पीने और गेम के स्टॉल लगाए गए। हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल के साथ क्रिसमिस थीम पर सजावट आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने मेले में खूब धमाल किया। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जीतने पर बच्चों को सर्टिफिकेट और इनाम दिया गया। मेले में लकी ड्रा हुआ। क्लब ने रोटरी क्लब को भी इस मेले में आमंत्रित किया। रोटरी अध्यक्ष आनंद गोयल और जयपुरिया के प्रधानाध्यापक स्मृति चिह्न और पौधे का गमला भेंटकर सम्मानित किया गया। क्लब ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा...