मथुरा, जुलाई 4 -- इनरव्हील क्लब आफ वृंदावन के तत्वावधान में प्रोजेक्ट के अंतर्गत 6 डॉक्टर एवं 2 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनके अंतहीन समर्पण और निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में डॉ.सोनल गौड़, डॉ. श्रुति हरि, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. ललिता भरतिया, डॉ. प्रगति गोया, डॉ. चारू जैन और सीए अंशुल अग्रवाल व सीए पुनीत अग्रवाल शामिल रहे। क्लब द्वारा उन्हें शॉल, प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आज क्लब प्रेसिडेंट 25-26 विनीता द्विवेदी ने 24-25 कि प्रेसिडेंट सोनिया पिहू दास के द्वारा कॉलर एक्सचेंज की गई। क्लब डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मंजू पारीक को डिस्ट्रिक्ट आईएसओ का पदभार ग्रहण करने पर भी क्लब ने उनका सम्मान किया। अन्त में महिला पदाधिकारीगण द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। जिसमें नीम, जामुन, शहतूत, पीपल...