अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या। जिला कारागार अयोध्या की ओर से बंदियों के कल्याण और उनकी सकारात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनर व्हील क्लब फैजाबाद, आईडब्ल्यू डिस्ट्रिक्ट चैप्टर की ओर से अध्यक्ष स्वाति टंडन, पूर्व अध्यक्ष बीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष निशा गोयल, पूर्व अध्यक्ष अनीता सर्राफ, नीता आचार्य एवं अनुराग टंडन द्वारा जिला कारागार को 12 इंडोर गेम किट का दान प्रदान किया गया। यह दान बंदियों के लिए मनोरंजक गतिविधियों को बढ़ाने और उनके सकारात्मक व्यक्तित्व विकास में योगदान देने के उद्देश्य से किया गया है। इस अवसर पर जिला कारागार अयोध्या की ओर से वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, कारापाल जितेन्द्र कुमार यादव, उप कारापाल वंदना त्रिपाठी के साथ-साथ शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। ...