देवघर, जून 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। इनरव्हील क्लब जिला 325 का डिस्ट्रिक असेंबली रविवार को उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। अवार्ड सेरेमनी सहित मनोरंजन के लिए नृत्य एवं संगीत का आयोजन दूर-दूर से आई क्लब की सदस्यों के लिए किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां की गई। सर्वप्रथम क्लब की सदस्य डॉ.के. पल्लवी एवं डॉ.चेतना भारती द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत की गई। उसके बाद नटराज कला केंद्र तथा संस्कृति वाटिका के बच्चों तथा प्रशिक्षुओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। देवघर की गायिका इशा चक्रवर्ती ने मनमोहक गीत प्रस्तुत की, जिसे सबों ने पसंद किया। इस कार्यक्रम में बैंगलोर से आई मुख्य अतिथि वीनूथा हरीश के साथ वाबिंग विथ वीनूथा चैट शो का आयोजन किया गया। जिसे पीडीसी श्वेता सिंहा ने सुंदर तरीके से होस्ट किया। इससे पूर्व सुबह के सत्र में मेरी किताब ...