सहारनपुर, सितम्बर 5 -- इनर व्हील क्लब गंगोह द्वाराकृष्णा इंस्टीट्यूट एंड मैनेजमेंट में शिक्षक दिवस के पर आयोजित सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रूप में रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास सिंघल रहें। प्राचार्य अनिल शर्मा ने माला पहनकर उनका अभिनंदन किया। छात्रा शिखा शेरावत द्वारा शिक्षक दिवस पर कविता पाठ किया गया। प्राचार्य अनिल शर्मा सहित व्योमा गोयल, राहुल चौधरी, आरती परमार, पुनीत कोहली को शॉल, प्रशस्ति पत्र, डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष निशा गुप्ता रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास सिंघल ने क्लब सदस्यों को उनके उज्ज्वल कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य अनिल शर्मा ने सभी का आभार जताया। व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक सोनिका तायल रही जबकि संचालन राकेश ने किया। रीना गर्ग, अनीता सिंघल,नेहा गोयल, रश्मि गोयल, मीरा गोयल उपस्थित रहे।...