कोडरमा, जुलाई 9 -- झुमरी तिलैया। इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा की पहली सामान्य बैठक उपाध्यक्ष कंचन भदानी के निवास नारायण भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष ज्योति झा ने की, जबकि संचालन सचिव आरती आर्या द्वारा किया गया। बैठक में क्लब की नई कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया। इस क्रम में पूर्व पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को पिन एवं फाइलें सौंपकर कार्यभार हस्तांतरित किया। अध्यक्ष ज्योति झा ने अपने संबोधन में कहा कि "पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।" उन्होंने सभी से कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की। साथ ही, सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के दौरान क्लब की ओर से प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के उद्देश्य से गांव की महिला श्रमिकों के बीच इनर व्हील क्लब के लोग...