अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या, संवाददाता। इनरव्हील क्लब के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन नगर के एक प्रतिष्ठान में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष प्रिया नारायन व विशिष्ट अतिथि नुसरत राशिद रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। विशिष्ट अतिथि डा. सुमिता वर्मा लिंग विभेद समस्या कारण एवं निवारण तथा सर्वाइकल कैंसर जैसे विषयों पर आयोजित परिचर्चा में शामिल हुई। पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में नव निर्वाचित पदाधिकारी क्लब अध्यक्ष निशा गोयल ने स्वाति टण्डन से, क्लब चार्टर के साथ सचिव रेनू रस्तोगी ने दीप्ति श्रीवास्तव से, कोषाध्यक्ष रिचा कौशल ने रेखा पाण्डेय से, आईएसओ नीता आचार्य ने मीत कौर से, एडिटर मोनिका अग्रवाल ने प्रो मीनू दूबे से क्लब से सम्बंधित दायित्व को स्वीकार किया। क्लब के प्रथम न्यूज बुलेटिन का विमोचन क्लब एडिटर मोनिका अग्रव...