गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे कार्तिक उरांव बीएड कॉलेज में मंगलवार को इनरव्हील क्लब द्वारा कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.प्रवीण सिंह मुंडा और विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएन मिश्रा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कैंसर के लक्षण,बचाव के उपाय और प्रारंभिक जांच के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समय-समय पर मेडिकल जांच कराने की अपील की। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा निर्मला अग्रवाल, सचिव राजकुमारी, पार्वती जयसवाल, कुसुम साय, उषा गुप्ता,पुनम देवी, पूजा कुमारी, संगीता देवी, प्रो. नीलम मिंज, प्रो. अन्नू, प्रो. सरिता टोप्पो, प्रो. सिलास, डॉ. दीप...