अयोध्या, जुलाई 21 -- अयोध्या,संवाददाता। इनरव्हील क्लब आफ फैजाबाद डिस्ट्रिक्ट 312 द्वारा अपनी वार्षिक प्रदर्शनी 'अमाया सीजन- 8 का आयोजन नगर के एक होटल मे किया गया। प्रदर्शनी का उद्धाटन मुख्य अतिथि छावनी परिषद की सीईओ जिज्ञासा राज ने किया। इस प्रदर्शनी के उद्घाटन सत्र पर विशिष्ट अतिथि राजसदन से 'शिल्पमंजरीकी संस्थापक मंजरी मिश्रा रहीं। इनरव्हील क्लब की जोनल हेड रीता खत्री,डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर स्नेहलता अग्रवाल और स्वाति टंडन आदि के साथ नगर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत क्लब संपादका मोनिका अग्रवाल द्वारा टीका लगाकर,क्लब अध्यक्ष निशा गोयल द्वारा गुलदस्ता भेंट करके एवं प्रोग्राम को-आर्डिनेटर एकता अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण मे चिकनकारी डिजाइनर परिधान,आकर्षक ...