प्रयागराज, जुलाई 23 -- इनरव्हील क्लब की ओर से बुधवार को सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रदर्शनी लगाई गई। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीएस की अध्यक्ष सोनू सिंह ने किया। प्रदर्शनी में प्रयागराज के अलावा कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली व जयपुर के विक्रताओं ने स्टाल लगाए। डिजाइनदार कपड़े, सजावटी सामग्री, आकर्षक राखियां, ज्वेलरी आदि की लोगों ने खूब खरीदारी की। इस मौके पर लकी ड्रा निकाला गया। क्लब की अध्यक्ष विनती अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शनी से प्राप्त आय से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। अध्यक्ष शिवानी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...