कोडरमा, नवम्बर 29 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । वर्ल्ड ऑरेंज अभियान के अंतर्गत इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा बीपीएस स्कूल, विश्राम बाग रोड में महिला हिंसा के विरुद्ध शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा, भेदभाव और असुरक्षा को लेकर जन-मानस में जागरूकता एवं संवेदनशीलता उत्पन्न करना था। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा एक सशक्त और विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक में बच्चों ने दहेज उत्पीड़न, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी व कार्यस्थलों पर होने वाले दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। सके साथ ही इनर व्हील क्लब की सदस्यों ने भी नाटक में सक्रिय सहभागिता की। महिलाओं ने हाथों में...