गया, अगस्त 24 -- इनरव्हील क्लब ऑफ बोधगया की नई अध्यक्ष डॉ. वीणा पाठक बनाई गईं। रविवार को उन्होंने पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने कॉलर पहनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर डॉ. पाठक ने कहा कि क्लब का मुख्य लक्ष्य बुजुर्गों की देखभाल, सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और बाल विकास होगा। उन्होंने वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें वाइस प्रेसिडेंट सुषमा प्रसाद, सेक्रेटरी डॉ. अर्चना कुमारी, ट्रेज़रर गोपा सिन्हा, आईएस रीना प्रसाद और एडिटर खुशबू शामिल हैं। समारोह में एमयू की पूर्व कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने क्लब के उद्देश्यों को समाजहित में सराहनीय बताया। इस अवसर पर डॉ. प्रियंका कुमारी, सरिता सिन्हा, अनुराधा कुमारी और सरिता श्रीवास्तव ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब ऑफ...