कोडरमा, अक्टूबर 14 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा ने डिस्ट्रिक्ट रैली उत्कृष्ट का भव्य आयोजन स्थानीय शिव वाटिका में रविवार की रात को किया गया। रैली में जिला 325 के बिहार और झारखंड के लगभग 95 क्लबों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी क्लबों से विशिष्ट अतिथि, पास्ट प्रेसिडेंट्स और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित हुए। अतिथियों को फूल व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रश्मि गुप्ता उपस्थित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से आस्था दारुका द्वारा आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें कविता दारुका, काजल गुप्ता, संध्या सेठ और आशा गुप्ता ने उत्कृष्ट अभिनय कर सभी का मन मोह...