अलीगढ़, जुलाई 4 -- अलीगढ़। हरिद्वार में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी शी-शुभा-शीष में इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी को सिल्वर ट्राफी से नवाजा गया। क्लब अध्यक्ष रागिनी वार्ष्णेय, सेक्रेटरी नीना जैन, ट्रेज़रर ललिता वार्ष्णेय, आईएसओ प्रगति अत्रे, एडिटर कविता जैन तथा सभी सदस्यों की मेहनत, एकजुटता और सेवा भाव द्वारा वर्ष भर किए गए उत्कृष्ट कार्यों का ही यह परिणाम है। क्लब अध्यक्ष रागिनी वर्षणीय को प्लेटिनम प्रेसीडेंट अवार्ड, नीना जैन को डायमंड सेकेट्री अवार्ड, पारूल जिंदल को बेस्ट सीजीआर अवार्ड जैसे कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...