मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ। इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की ओर से होटल ब्रॉडवे इन में शनिवार को संयुक्त स्थापना समारोह का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स की नवगठित कार्यकारिणी में पियांशु अग्रवाल को अध्यक्ष, पल्लवी जैन को सचिव और राधिका अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। दूसरी ओर ज्वैलरी, कपड़े आदि की प्रदर्शनी भी रही। समारोह में शांभवी ए डिवाइन एनर्जी थीम पर पूरा आयोजन रहा। शुभारंभ मुख्य अतिथि नीलू सिंह ढाकरे (मानद एसोसिएशन सचिव), डीपीसीसी नीता दुबलिश (इवेंट काउंसलर), शालिनी गुप्ता (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 25-26), पियांशु अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स, शुभि बंसल क्लब इवेंट चेयरमैन, पल्लवी जैन सचिव आईडब्लूसी मेरठ यूथ विंग्स ने किया। पियांशु अग्रवाल अध्यक्ष इनरव्हील क्लब ऑफ मेरठ यूथ विंग्स ने कहा क...