प्रयागराज, जुलाई 12 -- इनरव्हील क्लब की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में चैरिटेबल के तहत नवरंग मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने कलात्मक राखी, डिजाइनदार कपड़े, ज्वेलरी, मिठाई आदि की खरीदारी की। मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष प्रिया नारायण, विशिष्ट अतिथि मोनी कुशवाहा रहीं। इस मौके पर क्लब ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत एक जरूरतमंद व्यक्ति को ट्राईसाइकिल भेंट की। अतिथियों ने क्लब की पत्रिका सहेली का विमोचन किया। मेले से प्राप्त आय से जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। क्लब अध्यक्ष नूपुर कपूर, संयोजक ममता अग्रवाल, तान्या दल, एडिटर आरती अग्रवाल, सीमा सिंघल, नेहा कक्कड़, आलोसी, आराधना, रेनू, प्रतिमा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...