प्रयागराज, जुलाई 12 -- इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद ईस्ट का अधिष्ठापन समारोह शनिवार को आकाशवाणी केंद्र के सामने स्थित एक होटल में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर डॉ. सुधा त्रिपाठी ने अध्यक्ष, डॉ. रेखा खरे ने उपाध्यक्ष, ज्योति श्रीवास्तव ने सचिव, शिवानी साध ने कोषाध्यक्ष, अंजली सक्सेना ने आईएसओ और दिव्यानी रस्तोगी ने एडिटर का दायित्व संभाला। इस मौके पर क्लब की ओर से तीन जरूरतमंद छात्राओं की फीस, दो महिलाओं को सिलाई मशीन, स्टेशनरी सामग्री और 40 बैग भेंट किए गए। साथ ही एक गरीब बेटी की शादी के लिए घरेलू सामग्री दी गई। संचालन रितु अरोरा ने किया। पूर्व क्लब अध्यक्ष सरिता खुराना का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया। चेयरमैन प्रिया नारायण, नुसरत रााशिद, शालिनी तलवार, इंदू कक्कड़, मंजू श्री, रीता निषाद, अर्चना, अनुश्री, दीप्ति, मोहनी,रत्ना जायसवाल, स...