मधुबनी, नवम्बर 12 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली प्रखंड के इनरवा गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में मंगलवार से शुरू हुआ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस धार्मिक आयोजन में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक साध्वी प्रियंका शास्त्री जी द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान कलश शोभा यात्रा निकाली गई। नूतन वस्त्रों से सुसज्जित 501 कन्याओं ने गाजे बाजे की धुन के कथा स्थल से यात्रा प्रारंभ की। यात्रा इनरवा गांव, कन्हौली चाफी, लोहिया चौक और कन्हौली तुरकहा के मार्ग से होते हुए कमलाघाट पहुंची, जहां सभी श्रद्धालु जल भरकर राधे-राधे व जयघोष के साथ पूजा स्थल पहुंचे। इसी अवसर पर पंडित प्रमोद झा और पुजारी श्याम किशोर यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया। कमला नदी के...