बगहा, मार्च 2 -- बेतिया/मैनाटांड, हिसं/एप्र। इनरवा के साहपुर परसौनी में ससुराल गए गोपालपुर थाना के बड़का गांव वार्ड नं. 3 निवासी तुलसी महतो (32) की मौत शनिवार की सुबह सात बजे हो गयी। तुलसी के परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या का कारण तुलसी की पत्नी का दूसरे से प्रेम प्रसंग होना बताया है। यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि तुलसी महतो के ससुराल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर उसकी बहन बगावती देवी का घर है। तुलसी अपनी बहन के घर रह रहा था। सुबह में उसकी तबियत खराब होने पर ससुराल लाया जा रहा था, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। तुलसी के परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्...