बगहा, मार्च 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इनरवा के दिउलिया चौक के समीप बारातियों से मारपीट कर ढाई लाख रुपये के गहने छीन लिये गये। मामले में पीड़ित मैनाटांड़ के बेलवा टोला निवासी अशर्फी कुशवाहा ने इनरवा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष जय कुमार ने मामले की जांच का जिम्मा अनुसंधानकर्ता जमादार अजय कुमार को दिया है। अशर्फी कुशवाहा ने एफआईआर में बताया है कि मेरे पुत्र की शादी थी, जिसको लेकर मैंने घोड़पकड़ी दिउलिया निवासी उत्तम साह के आर्केष्ट्रा का साटा किया था। बारात निकासी के दिन परछावन के लिए उतम साह आकेष्ट्रा लेकर संध्या चार बजे दरवाजे पर पहुंच गए। आर्केष्ट्रा में सिर्फ नाबालिग लड़कियां थी। उसका विरोध मैंने किया तो वह आर्केष्ट्रा लेकर वापस चला गया। संध्या छह बजे के करीब बेलवा टोला से बारात निकली। बारात को दिउलिया के रास्ते सुमीभा...