बगहा, फरवरी 13 -- मैनाटाड़/इनरवा, एप्र/एंस। एसएसबी व इनरवा थाने की पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर के इनरवा बाजार में छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलें बरामद की है। मामले में एक धंधेबाज व एक दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर सरफराज अहमद व इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि खमिहा गांव से दक्षिण हाइवे पर मंगलवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान नेपाल के परसा जिले के अलउ निवासी नूर आलम को पकड़ा गया। उसके पास से प्रतिबंधित कफसिरप की सौ बोतलें बरामद की गईं। उसकी निशानदेही पर बुधवार सुबह में इनरवा बाजार स्थित ओमनाथ आर्य की दुकान में छापेमारी की गई। यहां 47 बोतल कफसिरप बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में धंधेबाज के साथ दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज व दुकानद...