बगहा, मई 30 -- इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही के पास बुधवार को बाइक सवार को ठोकर मारने में पुलिस ने तीन लोगो को जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया की सड़क हादसे में दोषी पाए गए अधकपडी़या निवासी मजीद मियां,अबुलैश मियां व पुरूषोत्तमपुर निवासी मुस्लिम मियां पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताते चले की बुधवार को अपने बेटे की सगाई की समान इनरवा से खरीदारी कर लौट रहे सड़कीया भंगहा निवासी वीरेंद्र राम व इनकी पत्नी सविता देवी को नगरदेही के पास पीछे से आ रही है तेज गति बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी जिसमें सविता देवी की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं वीरेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले तीनों बाइक सवार को पकड़ पुलिस को सुपूर्द कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...