धनबाद, अप्रैल 8 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयला कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर इनमोसा ने बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र देकर आगामी 16 अप्रैल से कोयला भवन मुख्यालय पर धरना देने का अल्टीमेटम दिया है। इस संदर्भ में इनमोसा के केंद्रीय महामंत्री रमेश विश्वकर्मा ने कंपनी के निदेशक को पत्र लिखकर मांगों से अवगत कराया है। केंद्रीय महामंत्री ने पत्र के माध्यम से प्रबंधन को बताया है कि कई कर्मी जो माइनिंग सरदार व ओवरमैन की परीक्षा पास की है, परंतु आज तक पदोन्नति नहीं दी गई। अन्य मांगों में जनरल असिस्टेंट से माइनिंग सरदार एवं डिप्लोमा होल्डर को प्लेसमेंट करने के जगह पदोन्नति दिया जाना, रविवार को होली डे होने पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन देना, माइनिंग कर्मियों को डिफिकल्टी अलाउंस देने की मांगें शामिल है। पत्र में कहा कि मांगों पर विचार किया जाए अन्यथा बाध्य ...