बोकारो, मई 18 -- कथारा। इंडियन नेशनल माइंस ओवरमैन सरदार और साटफायर एसोसिएशन (इनमोसा) 95 सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय समिति की बैठक जारंगडीह (आवासीय कार्यालय) में आयोजित की गई। अध्यक्षता सीसीएल अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने की। सर्वसम्मति से बीएंडके के क्षेत्रीय कमेटी का गठन किया जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, सचिव अमित कुमार तथा कोषाध्यक्ष उदय शंकर सिंह को बनाया गया। अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में इनमोसा 95 को मजबूती के अलावा पूरे सीसीएल स्तर पर इनमोसा सदस्यों की सुख सुविधा तथा समयबद्ध पदोन्नति को लेकर विशेष तौर पर सीसीएल मुख्यालय प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही गई। साथ ही सदस्यों ने कहा कि जिस माइंस उद्योग को चलाने में माइनिंग सरदार ओवरमैन साटफायर का अहम योगदान रहता है लेकिन जब सुविधा की बात आती है तो स्थानीय प्रबंधक द्वारा टालमट...