धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, विशेष संवाददाता ट्रेड यूनियनों ने सीएमओएआई एवं इनमोसा को सेफ्टी कमेटी में शामिल करने का विरोध किया है। बीसीसीएल सीएमडी को यूनियन नेताओं ने संयुक्त हस्ताक्षर के साथ ज्ञापन सौंपा है। लिखा गया है कि महाप्रबंधक (पी एंड आईआर), बीसीसीएल, मुख्यालय की ओर से इस संबंध में जारी पत्र का विरोध करते हैं। कॉरपोरेट स्तर और क्षेत्र स्तर पर सुरक्षा समिति और उत्पादन समिति की बैठक में इनमोसा और सीएमओएआई प्रतिनिधियों को शामिल करना उचित नहीं है। इनमोसा और सीएमओएआई एक ऐसा संगठन है, जो खनन/पर्यवेक्षी कर्मचारियों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है और उनकी निर्दिष्ट समस्याओं या शिकायतों से संबंधित मुद्दों को संबोधित करता है। सही मायने में श्रमिक प्रतिनिधि नहीं हैं और कॉरपोरेट सुरक्षा समिति में उनका समावेश अनुचित होगा। यदि सीएमओएआई और इनमोसा...