धनबाद, अक्टूबर 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता इनमोसा में टूट हो गई है। इनमोसा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एआईडीईओए (ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन) का दामन थाम लिया है। इनमोसा के उपमहामंत्री रहे कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में इनमोसा में सक्रिय दर्जनों लोगों ने रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एआईडीईओए में शामिल हुए। मौके पर एआईडीईओए के राष्ट्रीय महामंत्री आरके तिवारी, दीपक कुमार सिंह, रेवती रमन दास, सुनील कुमार आदि मौजूद थे। एआईडीईओए में कुश कुमार सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री (बीसीसीएल) का दायित्व दिया गया है। विजय यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वाईके सिंह को संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया। ये लोग इनमोसा मिश्रा गुट में थे। मौके पर कुश कुमार सिंह ने कहा कि एरिया पदाधिकारियों को उसी पद पर एआईडीईओए में...